बलात्कार सहायक हमारा समाज

दोस्तों हमारे देश मे दिन प्रतिदिन महिलाओं, बेटियों और बच्चीयों पर अत्याचार हो रहा है और ठीक उसी तेजी से शायद हमारे स्वर्णिम भारत देश के सरकार,समाज और लोगों की आत्मा भी सोती जा रही है।
निर्भया,प्रिया जैसी कितनी बहनें न्याय के इंतेज़ार में मर गई लेकिन ना हमारे समाज और नाही सरकार के लोग जगते हैं।
आज बात करते हैं एक बहुत ही विभत्स घृणात्मक #बलात्कार के केस पर जो मध्यप्रदेश के #सिंगरौली से है।
जहाँ बच्ची की सिर्फ हड्डियाँ मिली हैं उसमें एक भी माँस नही है और हड्डियाँ भी टूटी हुई या ये कह लीजिए कि काटी गई हैं।
(फ़ोटो पोस्ट में संलग्न है)

पीड़ित परिवार के लोग कहते हैं गैंगरेप है और 5लोगों ने मिलकर किया है सब लेकिन #Singrauli पुलिस का कहना है कि एक ही अपराधी था जिसका की प्रेम संबंध था लड़की से उसी ने ये सब किया है।

आप खुद सोंचिये,
जिस जंगल मे उस बच्ची की जो कि 16वर्ष की है,हड्डियाँ मिली हैं वो डरावना जंगल है।
एक 26वर्ष का व्यक्ति जिसका नाम आलम अंसारी है,क्या अकेले 16वर्ष की बच्ची को मारकर,जंगल ले जाकर,उसे काट कर ठीकाने लगा सकता है??
मेरे हिसाब से तो नही?
लेकिन पुलिस का ऐसा कहना है।

दरअसल पुलिस शुरू से ही इस केस में लीपापोती करती रही है जैसे कि -
●18जून2020 को जब बच्ची गायब हुई तो रिपोर्ट लिखने से मना करते हुए पीड़िता के पिता को ये कहना के कहीं गई होगी,जाओ 2-3दिन ढूंढों फिर देखेंगे।

●फिर 19जून को नामजद आरोपी आलम अंसारी को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया पर कुछ पूछा नही और उनके एक मुस्लिम नेता मो.सलाहुद्दीन उसे छुड़ा कर ले गया और पुलिस छोड़ भी दी।

●13जुलाई2020 को जब हड्डियाँ मिली तो पुलिस तबतक केस को सीरियस नही ली थी,तब तक जनता ने हड़ताल करना या ये कहें कि पुलिस को मजबूर करने शुरू नही कर दिया।

●इसके बावजूद ग्रामीणों के पुलिस चौकी जाम करने के बाद तो किसी तरह पुलिस ने कहा कि उसने अकेले किया है।
लेकिन पुलिस ने बाकी 4आरोपियों को बुलाना और पूछना वाजिब नही समझा।
बाकी का छोड़िये सलाहुद्दीन जो कि शुरू से अपराधी का साथ देता रहा है उससे तक नही पूछा।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अभी तक उन्हें बचा रही है।
दोस्तों अगर हम ऐसे ही बैठे रहे तो आज कल दिल्ली,कभी हैदराबाद,कभी कानपुर होता रहेगा और हमारी बहनें सुरक्षित नही रह पायेंगी।

कृपया हमारे साथ आइये, आइये सब मिलकर लड़ते हैं और सभी बहनों को न्याय दिलाते हैं।

शायद हम इस बात को महसूस नही कर पा रहे हैं कि ये मामला कितना बड़ा है।
अगर हम नही जगे तो हालात भविष्य में और भी खराब होंगे।

कृपया अपने किसी भी Social media में पोस्ट करते समय इन नीचे दिए शब्दों का प्रयोग जरूर करें।
#Justice_For_Reeta
#सिंगरौली_की_बेटी
#बलात्कारी_को_फाँसी_दो
#बेटियाँ_माँगे_न्याय
#Reeta_Shah
#बलात्कार
#रेप

जय हिंद || जय भारत
  वन्देमातरम🇮🇳

Comments

Popular posts from this blog

हमारे पनाह में अपराधी Criminal In our Shelter

मेरे सपनो को एक नई उड़ान चाहिए