मेरे सपनो को एक नई उड़ान चाहिए
मेरे सपनो को एक नयी उड़ान चाहिए
"भटकना हमेशा ही गलत नहीं होता,कई बार ये सहायक बन जाता है हमारे बड़े सपनो को पाने की राह में"
ये किसी ने बहुत ही महसूस किये शब्दों से बयां किया था के इंसान बस एक मकसद है,या ये कहें के हर इंसान हर पल एक मकसद है।
हर वक़्त हम कोई न कोई उद्देश्य लिए चलते है,फिर एक उद्देश्य और फिर एक ,और ऐसे ही बहुत सारे उद्देश्य।
इन उद्देश्यों को पाने के रास्ते कई बार असफल भी होते हें।
"जिन्दगी हमेशा हमें एक नया पाठ दे जाती है पढ़ने नहीं सीखने के लिए'
किसी राह की असफलता को जब हम एक सीख समझ के आगे बढ़ते हैं तो दोस्तों यही तो है हर पल एक नए सपने के लिए बढ़ना,
माना कुछ सपनो को हम अपने जीवन का आधार मानते हैं,एक अटूट रिश्ता मान लेते हैं तो उन सपनों के बिना जीने का कभी सोंच ही नहीं सकते,पर दोस्तों ध्यान देने वाली एक और बात ये है के क्या इतनी बड़ी जिंदगी जिसमे करोड़ो घंटे,लोग,हैं वहाँ केवल एक चीज़ की प्राप्ति हमें प्रभावित कर सकती है,
नहीं मेरे दोस्तों हम इतने कमजोर और नाकाबिल नहीं हो सकते के केवल एक ही चीज़ के लिए अपना जीवन दाव पर लगा दें,या इतने बड़े जीवन को सिर्फ एक बंधन में बांध दें,
कर्म जो किया है तो खुद के काम पर विश्वास भी रखिये सफलता या असफलता तो हर अध्याय में होती है और दोस्तों जिंदगी तो हमें रोज नया अध्याय देती है कुछ पढ़ते हैं और कुछ सीखते है और जो सीखते हैं वे कभी एक असफलता से निराश नहीं होते
हाँ आप अपने लक्ष्यों को प्राथमिकता दे सकते हैं जरुरत और महत्त्व के आधार पर,
पर ध्यान रखें दोस्तों अक्सर ही ये होता है के कई छोटे सपने टूटने पे सीख मिलती जाती है बड़े सपने को अंजाम तक लेजाने के खातिर,
तो बस किसी एक असफलता से निराश क्यों होना चलो चलते हैं हर रोज एक नया अध्याय लिखते हैं जो छूट गया पत्थर किसी कोने में उसकी याद में कोई नया महल बनाते हैं।।https://www.google.co.in/vinayshahab.blogspot.com/mere_sapno_ko_ek_nayi_udan_chahiye
Comments
Post a Comment